पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंची डोंगरगढ़ की बड़ी संख्या में महिलायें

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले के डोंगरगढ़ की बड़ी संख्या में महिलायें गरीबी-बेरोजगारी का हवाला देते हुए भूमि-मकान के पट्टे की मांग को लेकर आज कलेक्टोरेट पहंुची थीं। यहां उन्होंने कलेक्टर के जनचौपाल में अपनी समस्यायें लिखित व मौखिक दोनों ही प्रकार से रखीं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिलाओं में रोशनी सहारे, हेमलता मेश्राम,विद्या कामड़े, खुशबू सहारे,कविता,भूमिका रामटेके,ललिता खांडेकर,लक्ष्मी बोरकर,सुमित्रा बाई,विभाष रामटेके,सुनैना लाऊत्रे,पद्मजा बोरकर, रमा मेश्राम, मनुबाई, विमला गेड़ाम,पंकज मेश्राम,गीता तिवारी, मधु, चंद्रेश कोचे,राजेश कोचे,कुसमा मेश्राम,डाक्टरी मरकाम,जैदीप मेश्राम,श्यामराज बेलेकर,संगीता गेड़ाम,सावित्री बाई साहू,निर्मला उके, कमला सहारे,नंदेश्वर आराधना जाम्भुलकर सहित बड़ी संख्या में महिलायें व कुछ पुरूषों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में कलेक्टर से अपनी मांग रखी हैं। कहा गया है कि डोंगरगढ़ की जनता द्वारा जनदर्शन, आंदोलन, ज्ञापन, आवेदन-निवेदन आदि के जरिये पट्टे की मांग यह बताकर की जाती रही है कि पीढ़ी दर पीढ़ी रहते उन्हें 40 से 50 साल हो गये हैं। वर्ष 2019 से पटवारियों द्वारा जमीन की नाप भी की जाती रही है, लेकिन आज तक उन्हें पट्टा देने का आश्वासन ही दिया जाता रहा है। अतः अब और देरी न करते हुए स्थायी पट्टा प्रदान किये जायें।

error: Content is protected !!