सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई को वकील ने जूता फेंककर मारने की कोशिश की, पुलिस हिरासत में आरोपी

CJI BR Gavai: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court में जूता फेंककर मारने की कोशिश की गई है। ये कोशिश सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ही की है। पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में लिया है। वह बाहर जाते समय बोल रहा था-सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

घटनाक्रम के दौरान जस्टिस गवई शांत बने रहे और कोर्ट में सुनवाई यथावत जारी रही। उन्होंने कहा कि इन चीजों से “मुझे फर्क नहीं पड़ता।

बताया जा रहा है कि वकील डेस्क के पास गया और जूता निकालकर जज की तरफ फेंकने की कोशिश की लेकिन कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और वकील को बाहर ले गए. बाहर जाते समय वकील यह कहते सुना गया, “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।

सीजेआई पर क्यों की गई जूता फेंकने की कोशिश?

घटना पर एक वकील ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज की जो घटना है, वह बहुत ही दुखद है। एक कोर्ट में, वो भी वकील ने अगर असॉल्ट करने का प्रयास किया है, तो हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। देखिए, हमारे बार के वो मेंबर हैं. अभी हमने जांच किया और पता चला कि वो 2011 के मेंबर हैं।

error: Content is protected !!