टला बड़ा रेल हादसा… पटरी पर क्रैक देखकर कीमैन ने रुकवाई ट्रेन, बचा ली यात्रियों की जान

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब कीमैन ने पटरी पर क्रैक देखकर उस पर से गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी पर कीमैन को क्रैक दिखा था।

इसके बाद उसने ट्रैक से जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। यह ट्रेन इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू हो गया है।

naidunia_image

अभी यह साफ नहीं हो पाया कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा। उधर रेल में सवार यात्रियों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वे सहम गए थे।

naidunia_image

ट्रेन टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी है, अब सभी यात्री इसके सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है क‍ि अगर कीमैन का ध्यान टूटी पटरी की ओर नहीं जाता तो ट्रेन ट्रैक से उतर सकती थी। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!