मामूली विवाद में अपने ही दोस्त पर किया प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। बीते 21 मई को 02ः45 बजे के लगभग पुलिस लाइन स्थित आइटीबीपी कैंप में  प्र0आर0 किशन कुमार साहू खून से लतपथ जी0डी0 रूम के बाहर खडा था। जिसे पूछताछ करने पर बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से इसके गर्दन , हाथ ,सिर पर वार कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 215/25 धारा 109 ,331बी एन एस   का अपराध अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना  प्रभारी बसंतपुर एमन साहू एवं सायबर  प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम तैयार किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल एवं आसपास तथा शहर के अलग अलग  चौक चौराहे में लगे 100 से भी अधिक सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाले जाने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि आहत् किशन कुमार साहू का साथी ही उसे जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया है। आरोपी की पतासाजी हेतु थाना बसंतपुर पुलिस एवं सायबर टीम को आरोपी प्रतीक जगदल्ले के सकुनत ग्राम मामुर जिला सतारा (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। उपरोक्त गठित टीम द्वारा आरोपी प्रतीक जगदल्ले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो बताया कि किशन कुमार साहू जो की  खाना खाने  व मेस कटिग  का पैसा देने के नाम पर हमेशा किसी भी जग़ह टोका, टोकी करते रहता था, इसी बात को लेकर रंजिश वंश शराब पीने के बाद मारने की नीयत से  नारियल काटने के धारदार हथियार से आहत किशन साहू पर वार कर  घटना कारित करना व उसके बाद माँ गम्भीर रूप से बीमार है बोलकर छुट्टी लेकर अपने घर सातारा महाराष्ट्र चले गया था।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नरियल कांटने का धारदार हथियार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!