विवाद में समझौता करने ढाबा पहुंचे निगरानीशुदा बदमाश की चाकू मारकर हत्या…

घटना बीती रात जेवरा चौकी क्षेत्र स्थित इंदर ढाबा की बताई जा रही है, जहां पहले से ही खड़े नकाबपोशों ने निगरानीशुदा बदमाश अवतार मरकाम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला का मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है पूर्व में जेल से छूटे बदमाश ने पुराने मामले में अवतार मरकाम को बदला लेने की धमकी दी थी. मामले में सुलह कराने के लिए आकाश मजूमदार ने फोन कर अवतार को इंदर ढाबा बुलाया था. देर रात वह इंदर ढाबा के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से मौजूद नकाबपोशों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवतार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!