तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रक को ठोका, चालक की मौत…

राजनांदगांव। शहर से सटे मनकी में रविवार सुबह एक सडक़ हादसे में चालक की मौत हो गई। खड़ी ट्रक को ठोंकने से ट्रक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में ठोकर मारने वाली ट्रक फंस गई, जिसे क्रेन की मदद से अलग किया गया। सोमनी पुलिस घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मनकी के पास सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक को दूसरी तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके चालक हेमंत बाते 35 वर्ष की मौत हो गई। हेमंत नागपुर के बगड़ी नगर का रहने वाला था।
मनकी के पास हुए हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दुर्ग दिशा की ओर सडक़ किनारे एक ट्रक खड़ी थी। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि जोरदार ठोकर से चालक केबिन में ही फंस गया। उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। पुलिस का कहना है कि हादसे के दौरान ट्रक चालक को संभवत: झपकी आई होगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!