स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा छात्र; बच्चों को डराया, फिर शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

राजिम। फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम सरकड़ा के मिडिल स्कूल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छठवीं के एक नाबालिग छात्र द्वारा लगातार दो दिनों तक चाकू लेकर स्कूल आने की घटना ने छात्रों और शिक्षकों में भय और दहशत का माहौल बना दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र अपने साथियों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के साथ-साथ एक शिक्षिका की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है। मामला तब और गंभीर हो गया जब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। प्रधान पाठिका लता सोनी ने तत्काल छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें से चाकू बरामद हुआ। किसी अप्रिय घटना से पहले स्कूल प्रबंधन ने ग्राम सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी।

BEO ने दी समझाईश

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी और फिंगेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और नाबालिग के साथ उसके पिता को समझाइश दी है।

error: Content is protected !!