आधी रात दस्ताना फैक्ट्री में अचानक लगी आग, गहरी नींद में सोए 6 मजदूर जिंदा जले

6 dead in massive fire at gloves factory: रविवार तड़के महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई मजदूर घायल भी हुए है. हादसे के वक्त सभी मजदूर फैक्ट्री में गहरी नींद में सो रहे थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची और आग को काबू पाया.

एक अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया कि हमें सुबह 2:15 बजे आग लगने की सूचना मिली. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए थे. हमारे अधिकारी अंदर गए और हमने छह लोगों के शव बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है. इससे पहले, स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो कंपनी बंद थी और इमारत के अंदर 10-15 कर्मचारी सो रहे थे. कुछ लोग भागने में सफल रहे, लेकिन कम से कम पांच-छह अंदर फंस गए. इस बीच आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

error: Content is protected !!