एक पेड़ मां के नाम: प्रेस क्लब कालोनी में किया गया पौधरोपण….

राजनांदगांव। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अंचल के लब्ध प्रतिष्ठ कवि / साहित्यकार पत्रकार एवं लोक संगीतकार आत्माराम कोशा “अमात्य” द्वारा अपने जन्म दिन अवसर पर  कवि/ साहित्य कारों के साथ डोंगरगांव रोड‌ (बसंतपुर) स्थित पत्रकार कालोनी में अपनी मां के नाम पौधरोपण किया गया। श्री कोशा ने अपने 68 वां जन्मदिन  की खुशी अपने इष्ट- मित्र व कवि / साहित्यकार व पत्रकारों के साथ मिलकर मनाई वहीं अरब देश के मक्का-मदिने से हज कर वापिस लौटे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी एच बी गाजी दम्पत्ति से सौजन्य मुलाकात कर और उन्हें विषम परिस्थितियों में हज यात्रा से सकुशल लौटकर आने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि श्री कोशा जी के 68 वें जन्मदिवस पर अपनी‌ पूज्यनीय माता स्व० मोतिम बाई कोशा के नाम नीम का पौधा तथा अपनी सासु मां गहरिन‌बाई जामडार के नाम पर  अमरुद ( जाम) के पौधे रोपे। वरिष्ठ कवि / साहित्य कार एवं पत्रकार श्री कोशा के जन्मदिन पर गायत्री शक्तिपीठ के पुरोहित भाई ओमप्रकाश व ब्रह्मानन्द द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पत्रकार कालोनी में एक पेड़ मां ‌के नाम अभियान के तहत नीम, अमरूद, आंवला, गूड़हल आदि के हवादार छायादार व फलदार पौधों का  रोपण किया गया। इस अवसर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती शारदा तिवारी ,कमला कालेज के वनस्पति शास्त्र प्रो०‌ओंकारलाल श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश इंदूभूषण ठाकुर, व्यंग सर्जक कवि/‌ गिरीश ठक्कर “स्वर्गीय” ,रक्तवीर कवि यूनस कुरैशी “अजनबी”‌ पवन यादव “पहुंना”, कवि, रोशन साहू
मोखला,आनंद राम सार्वा,सहित
अन्य प्रकृति ‌प्रेमी जन उपस्थित थे।
 हजयात्री से सौजन्य भेंट
श्री कोशा ने हज यात्रा कर लौटे अधिवक्ता हाजी गाजी साहब के निवास स्थान जाकर उनसे ‌सौजन्य ‌भेंट की इस दौरान श्री गाजी सहित उनकी धर्मपत्नी सबिहा गाजी को गुलदस्ता भेंट कर उनके सकुशल यात्रा वृत्तांत सहित कुशल क्षेम जानी। इस अवसर पर नासिर भाई ,कमल गांधी ,छगनभाई आदि सहित अन्य शुभचिंतक जन उपस्थित थे। श्री कोशा के जन्म दिन अवसर‌ पर उपस्थित उपरोक्त कवि/ साहित्यकारों ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनका शाल श्रीफल व मंत्र लिखित दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी तरह गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री कोशा जी का सम्मान शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या, बृजकिशोर सुरजन जयंती भाई पटेल आदि द्वारा शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर श्री कोशा की धर्मपत्नी श्रीमती अंजनी कोशा वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर साहू ,टिकेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों की उपस्थिति रहीं। पौध रोपण कार्यक्रम का संचालन कवि पवन यादव “पहुंना” ने किया उक्ताशय की जानकारी कवि / साहित्यकार  व जांबाज रक्तवीर युनूस कुरैशी “अजनबी” ने दी है।

error: Content is protected !!