पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पन्ना-अमांगज रोड के इंटवा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जो निरमा साबुन से भरा हुआ था। इस दुर्घटना में चालक और हेल्पर को बचाने के बजाय आसपास के मौजूर लोग ट्रक से साबुन और निरमा लूटने में जुट गए।
मामला अमांगज रोड इंटवा के पास का है। जहां निरमा साबुन से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद सड़क पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ घायलों को बचाने की जगह अपने कंधे पर साबुन और निरमा के पैकेट उठाकर ले जाते नजर आए। किसी ने भी चालक और हेल्पर की मदद करने की कोशिश तक नहीं की।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर लूटपाट करने वालों की पहचान की जा रही है।