राइस मिल में खड़ी ट्रक में लगी आग, वाहन और लगभग 200 कट्टा धान हुआ खाक…

गरियाबंद. जिले में पैरी नगर स्थित मां कर्मा राइस मिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. खड़ी धान से भरी ट्रक भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इससे ट्रक और धान को भारी नुकसान पहुंचा.

दरअसल, घटना शनिवार रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है. अचनाक धान से लदे ट्रक में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि आग गोदाम तक नहीं पहुंची. हालांकि ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया.

बताया जा रहा है कि ट्रक में 200 कट्टा धान भी लोड था, जो पूरी तरह से खराब हो गया है. फिलहाल वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है.

मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है, जबकि ट्रक में लोड करीब 200 कट्टा धान पूरी तरह राख हो गया. देर रात दो बजे पूर्व नपा अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!