जंगली सुअर ने चौकीदार पर किया हमला, बहादुरी से लड़कर बचाई जान….

कोरबा जिले में जंगली सुअर के हमले से एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला एसएलआरएम सेंटर (कचरा संग्रहण केंद्र) का है, जहां बकरियों के झुंड के साथ एक जंगली सुअर भी घुस आया।

बताया जा रहा है कि कचरा संग्रहण केंद्र में तैनात चौकीदार बकरियों को खदेड़ते हुए जंगल की ओर चला गया। इसी दौरान जंगली सुअर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए जंगली सुअर से मुकाबला किया और किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल चौकीदार की पहचान दर्री के नगोईखार श्यामनगर निवासी 60 वर्षीय लोरिक लाल यादव के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना कटघोरा वनमंडल के दर्री सर्किल अंतर्गत तहसील कार्यालय के पीछे घटित हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। विभाग की ओर से पीड़ित को तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!