इन 5 राशि वालों की लव लाइफ के लिए शानदार है नया साल; मिलेगा पार्टनर, हो सकती है शादी

 

नई दिल्‍ली: जिंदगी में प्‍यार पाना बहुत अहम होता है. जिन लोगों को अच्‍छा पार्टनर मिल जाता है, उनका जीवन खुशहाल रहता है. वहीं कुछ लोग सालों तक पार्टनर पाने के इंतजार में ही बैठे रहते हैं. खैर, साल 2022 (Year 2022) कुछ राशि के जातकों का यह इंतजार खत्‍म करने जा रहा है. ज्‍योतिष के मुताबिक 5 राशि वालों के लिए नया साल लव लाइफ (Love Horoscope) के लिए शानदार रहेगा. इन राशि वालों को साल 2022 में पार्टनर भी मिलेगा और उनकी शादी भी हो सकती है.

ये हैं साल 2022 की लकी राशियां

मेष (Aries): मेष राशि के जो जातक अब तक सिंगल हैं, उनकी जिंदगी में साल 2022 में लव पार्टनर की एंट्री होने वाली है. वहीं जो जातक पहले से प्‍यार के रिश्‍ते में बंधे हुए हैं उनकी इस साल शादी हो सकती है. मैरिड कपल्‍स के लिए भी यह साल शानदार रहेगा. उनका रिश्‍ता पहले से कहीं ज्‍यादा मजबूत होगा, साथ ही पुरानी समस्‍याएं खत्‍म होंगी.

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के सिंगल जातकों का भी अपने पार्टनर के लिए इंतजार खत्‍म होगा. बेहद अप्रत्‍याशित तरीके से प्‍यार इनकी जिंदगी में एंट्री लेगा. झट मंटनी, पट ब्‍याह जैसी स्थिति बन सकती है.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों की लव लाइफ के लिए साल 2022 बहुत अच्‍छा रहने वाला है. प्‍यार भरी नोंक-झोंक चलती रहेंगी और प्‍यार परवान चढ़ता जाएगा. जिन कपल्‍स की शादी में रुकावटें आ रहीं थीं, अब वे दूर हो जाएंगी. विवाहित जोड़ों का यह साल भी अच्‍छा बीतेगा. यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं.

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक की जिंदगी में भी इस साल लव पार्टनर आ सकता है. वहीं शादी का इंतजार कर रहे जातकों के घर में भी शहनाइयां बज सकती है. लव पार्टनर्स के लिए मई 2022 से जुलाई 2022 के बीच शादी करना बेहद शुभ साबित होगा. इस राशि के जातक पूरे साल अपने पार्टनर का ध्‍यान रखेंगे. वहीं जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही थीं, अब वे भी दूर हो जाएंगी.

कुंभ (Aquarius): ऐसे जातक जो पहले से प्‍यार में हैं, उनका रिश्‍ता इस साल बहुत मजबूत होगा और वे शादी करने की योजनाएं बनाएंगे. वहीं शादीशुदा लोगों के लिए भी साल 2022 रिश्‍ते में मजबूती लाने वाला रहेगा. हालांकि सिंगल्‍स को अपने लव पार्टनर के लिए साल के दूसरे हिस्‍से तक इंतजार करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DAINIK PAHUNA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!