डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू का नहीं मिला कोई सुराग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा के राताखार डेम में 18 सितंबर को एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी थी। युवक राहुल नामदेव को बचा लिया गया लेकिन 8 दिन बाद भी युवती शीलू त्रिपाठी का कोई पता नहीं चल सका है।

घटना सुबह 10 बजे की है। मछुआरों ने डेम में बने टापू पर एक युवक को फंसा देखा। उन्होंने 112 और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण नगर सेना की गोताखोर टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बचाया गया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान काशी नगर निवासी राहुल नामदेव के रूप में बताई। साथ ही युवती की पहचान एमपी नगर अटल आवास की 22 वर्षीय शीलू त्रिपाठी के रूप में की।

घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इस मामले में युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। युवती के परिजनों का आरोप है कि राहुल ने शीलू को आत्महत्या के लिए उकसाया था। घटना से एक दिन पहले वह उनके घर आया था। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

error: Content is protected !!