नाला पार करने के दौरान बहा युवक, मौत…

डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलेंद्रा और ठाकुर टोला के बीच स्थित नाले में लापरवाही के कारण युवक मिथिलेश वर्मा बह गया. ग्रामीणों और पुलिस की घंटों की खोजबीन के बाद देर रात उनका शव बरामद किया गया.

जानकारी के मुताबिक, युवक मिथिलेश खैरागढ़ से लौट रहा था. ठाकुर टोला मार्ग से पैदल नाला पार करने के दौरान तेज बारिश और डंगोरा डैम से आए पानी ने नाले का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया. स्टॉप डैम पर कदम रखते ही मिथिलेश का पैर फिसला और देखते ही देखते वे तेज बहाव में समा गए. मदद की पुकार सुनकर आसपास लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण उसे नहीं बचाया नहीं जा सका.

खतरे के बावजूद लोग नहीं बरत रहे सावधानी : एसडीओ सिद्दीकी

जल संसाधन विभाग के एसडीओ असद सिद्दीकी ने बताया कि ये पानी ढारा जलाशय और देवकट्टा जलाशय का पानी है. भारी बारिश के कारण बढ़े जलस्तर से एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है. विभाग ने एक गेट को छोड़कर सारे गेट खोल रखे हैं. एक गेट जाम है. रास्ते के ऊपर से अधिक पानी आने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ग्राम पंचायत को इस रास्ते को बंद करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ है.

error: Content is protected !!