रहस्यमय तरीके से युवक लापता, रिश्तेदारों के साथ निकला था शराब पीने…

सूरजपुर. जिले के बिश्रामपुर में एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पीने निकला था. इस बीच वह फिल्टर प्लांट के पास से गुजरते हुए अचानक गायब हो गया. आशंका जताई जा रही है कि नदी पार करते समय वह बह गया होगा.

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर बिश्रामपुर पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची. पिछले दो घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

error: Content is protected !!