युवक की चाकू गोदकर हत्या, स्कूल परिसर में मिला शव, मचा हड़कंप…

राजनांदगांव ।  जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के अछोली गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के शासकीय स्कूल परिसर में एक युवक का लहूलुहान शव मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग था और गांव की एक किराना दुकान में काम करता था। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिस स्थान पर भीम नेताम का शव मिला, वहीं बीती रात एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन किसी ने भी रातभर स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण की नजर जब शव पर पड़ी तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

मौके की परिस्थितियों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शव को स्कूल परिसर में लाकर फेंका गया। स्कूल परिसर में संघर्ष या खून के कोई निशान नहीं मिले हैं, जो इस संभावना को मजबूत करते हैं। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगा।

पुलिस की जांच शुरू

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!