AAI Junior Executive Recruitment : जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी….

जॉब डेस्क। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 976 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी एएआई में बतौर जूनियर ऑफिसर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आगामी 27 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पद संबंधित विवरण

एएआई की और जूनियर ऑफिसर के कुल 976 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के लिए 11 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव ( इंजीनियर-सिविल) के लिए 199 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल) के लिए 208 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 527 पद और जूनियर एग्जीक्यूटिव (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के कुल 31 पदों पर भर्ती निकली है।

आयु-सीमा

जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 सितंबर, 2025 के अनुसार 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता

जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर/इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास गेट परीक्षा का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है।

error: Content is protected !!