आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्‌ढा ने MLA पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंपा है. वे राजेंद्र नगर से विधायक थे. आप ने राघव चड्ढा को पंजाब से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को प्रचंड बहुमत मिला है. ऐसे में राघव चड्ढा समेत आप के सभी 5 उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है. राघव चड्ढा को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि उन्हें पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही है. 2020 में दिल्ली में मिली जीत के बाद राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

राघव चड्ढा ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. पंजाब चुनाव से पहले राघव चड्ढा सह प्रभारी बनाकर भेजे गए थे. उम्मीदवारों के चयन से लेकर पार्टी की रणनीति बनाने तक राघव चड्ढा की पंजाब चुनाव में अहम जिम्मेदारी रही है. चड्ढा 33 साल के हैं. वे राज्यसभा में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा सांसद होंगे. इससे पहले 32 साल के अनुभव मोहंती राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा 33 साल की बॉक्सर मैरीकॉम भी राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. हालांकि, मौजूदा सदन में राघव चड्ढा सबसे युवा सांसदों में से एक होंगे.

error: Content is protected !!