AAP ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव नहीं लड़ने का लिया निर्णय

 

रायपुर। एक बड़े राजनीतिक उलटफेर के तहत आप पार्टी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। अब यहां भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला तय है। पिछले चुनाव में यहां आप पार्टी के प्रत्याशी कोमल हुपेंडी तीसरे स्थान पर थे। उन्हें 9 हजार 936 वोट मिले थे। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि यह उपचुनाव पार्टी लड़ेगी। किन्तु छत्तीसगढ़ को लेकर अरविंद केजरीवाल की किसी बड़ी योजना को देखते हुए उपचुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। उसकी घोषणा अब से कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ के प्रभारी दिल्ली के विधायक संजीव झा भानुप्रतापपुर में करने जा रहे हैं।

error: Content is protected !!