AAP ने आम आदमी पर जताया भरोसा, फल्ली बेंचने वाले को दिया टिकट…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका में चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है यहां कांग्रेस और भाजपा के धन बल-बाहु बल वाले प्रत्याशियों के समक्ष आम आदमी पार्टी ने मूंगफली बेचने वाले को टिकट देकर मुकाबला रोचक कर दिया है.

मूंगफली बेचने वाले ने करीब 24 साल से दीपका को अपना कर्म क्षेत्र बना रखा है मूंगफली वाले धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) पर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है. धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने आम जनता के सामने एक संघर्षशील विकल्प के रूप में धर्मदास गुप्ता को उतारा है और इससे कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है.

error: Content is protected !!