‘दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार’, केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Ambekar Scholarship: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बच्चों के लिए एक बड़ा वादा किया है. सरकार ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप’ की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में दलित समुदाय के किसी भी बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा, और दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी. “दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी,”

‘बाबा साहेब के रास्ते पर चलेंगे बच्चे’- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में PHD की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई. आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है.

अरविंद केजरीवाल की अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा, “तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया. मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं. मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ. हम आजाद भारत के संसद में किसी भी पार्टी या नेता का अंबेडकर का अपमान करने की निंदा करेंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऐसे में वह बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में बड़ी योजना(Ambekar Scholarship) की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए हैं, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते. साल 1915 में उन्होंने कोलंबिया में पीएचडी की डिग्री हासिल की. आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के चक्कर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पीछे ना रहे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!