संजय सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट के बंटवारे पर निशाना साधा है. आप नेता संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर ट्वीट करते हुए कहा कि “मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में परिवारवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया. वाह मोदी जी वाह.”
संजय सिंह ने साझा की ये लिस्ट
संजय सिंह ने X पर एक लिस्ट साझा की जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के नाम और पॉलिटिक्स में ऊंचे पदों पर रहे उनके परिवार के सदस्यों का नाम शामिल है. इसमें “एचडी कुमार स्वामी पिता पूर्व पीएम एचडी देव गौड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता माधव राव सिंधिया, जयंत चौधरी दादा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, चिराग पासवान पिता विलास पासवान का नाम शामिल है.”
“रामनाथ ठाकुर पिता बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर, राव इंदरजीत सिंह पिता हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह, पीयूष गोयल पिता पूर्व मंत्री वेद प्रकाश गोयल, धर्मेद्र प्रधिन पिता पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रधान, अनुप्रिया पटेल पिता सोनेलाल पटेल,जितिन प्रसाद, पिता जितेंद्र प्रसाद, रक्षा खड़से ससुर एकनाथ खड़से, कमलेश पासवान पिता ओम प्रकाश पासवान का नाम है.”
NDA के घटक दलों को मिला झुनझुना मंत्रालय- संजय
वहीं इससे पहले संजय सिंह ने X पर ट्वीट कर कहा, “न गृह, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य. न सड़क, न रेल, न शिक्षा, न स्वास्थ्य. न कृषि, न जलशक्ति, , न दूरसंचार , न पेट्रोलियम.” संजय सिंह ने आगे कहा, ”NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ झुनझुना मंत्रालय. बहुते बेइज़्ज़ती है.”
चुनाव के नतीजों में BJP को 240 सीटें मिलीं और पूर्ण बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. चूंकि बीजेपी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी थी तो NDA को पूर्ण बहुमत मिला है. NDA में TDP, JDU, शिवसेना (शिंदे), एलजेपी (रामविलास) ऐसी पार्टियां हैं जो BJP के बाद सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.