ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (State President Rani Agarwal) तीन दिवसीय ग्वालियर और चंबल के दौरे पर रहीं। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। वहीं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
दरअसल साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद ग्वालियर-चंबल से कर दिया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा इसी क्षेत्र से हुआ था और ऐसे में आम आदमी पार्टी की भी यही कोशिश है कि ग्वालियर और चंबल के लोगों को से जोड़ा जाए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रम सिंह ने कहा कि रानी अग्रवाल के दौरे के समय बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में आने के लिए तैयार हैं। कई पूर्व विधायक, कद्दावर नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पार्टी से जुड़ने और सहयोग करने की इच्छा जताई है। ऐसे नेताओं के जल्द ही नाम भी सामने आएंगे और वो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। लोग समांतशाही और भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौरान ग्वालियर-चंबल में आप को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।