अहमदाबाद: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरें गुजरात पर हैं. आज से केजरीवाल गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. इस बार इस दौरे में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं.
आज दोनों मुख्यमंत्री साबरमती आश्रम पहुंचे, यहां पर सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने साबरमती आश्रम में चरखे पर सूत काटने का अभ्यास किया. पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मान ने कहा कि पंजाब में हर घर में चरखा होता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग गांधी जी का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे यहां राजनीति पर चर्चा नहीं करेंगे. केजरीवाल ने साबरमती में दर्शन के बाद वहां विजिटर्स पुस्तिका पर लिखा, “यह आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. एसा प्रतीत होता है जैसे यहां गांधी जी की आत्मा बसती है. यहां आकर आध्यात्मिक अनुभूति होती है. मैं स्वयं को को धन्य मानता हूं कि उस देश में पैदा हुआ जिस देश में गांधी जी पैदा हुए.”
बता दें कि दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद में मेगा रोड शो करेंगे.
हालांकि रोड शो को लेकर दोनों नेताओं ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. आम आदमी पार्टी के कैपेंनिंग कमेटी के अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का शासन है. ऐसे में यहां भी बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल का विरोध या हमला कर सकते है. इसकी जानकारी अहमदाबाद पुलिस को भी दी गई है.
आज केजरीवाल और भगवंत मान अहमदाबाद में दोपहर के वक्त अपना रोड शो करेंगे. इसकी शुरुआत निकोल खोडियार माता मंदिर से दोपहर 3 बजे होगी. ये रोड शो बापू नगर में खत्म होगा. बताया जा रहा है कि केजरीवाल दिल्ली मॉडल और पंजाब में सरकार आने के बाद क्या-क्या बदलाव किए गए, उसे गुजरात की जनता के सामने रखेंगे.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में केजरीवाल के घर हमला हुआ था. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी और AAP आमने-सामने हैं. बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. इस दौरान उनके आवास पर तोड़फोड़ हुई थी. इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.