राजनांदगांव। अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा की बैठक 6 मार्च को स्थानीय होटल राज इंपीरियल में होने जा रही है। आज अपराह्न प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए खंडेलवाल महासभा के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल व सचिव प्रियंक खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने आगे बताया कि बीते साल अ.भा. खंडेलवाल महासभा की बैठक दौसा राजस्थान में हुई थी। छत्तीसगढ़ के और छोटे शहरों के समाज का वर्चस्व बढ़ाने की अपील की मंशा से आवेदन किया गया था जिसे अ.भा. महासभा ने स्वीकार कर लिया है। महासभा में छत्तीसगढ़ की 8 ही सीट है। प्रेस कांफ्रेंस मंे आगे बताया गया कि 6 मार्च की बैठक में देश-विदेश से पदाधिकारी अटेंड करने आ रहे हैं। दो सत्रों की बैठक में करीब ढाई सौ की उपस्थिति का अनुमान है। शरद खंडेलवाल ने बताया कि 1913 में स्थापित महासभा अपने 10 की तरह कार्ययोजना लेकर समाज के लोगों का हित करने की है। इस शहर में 90 सहित जिले में 149 घर खंडेलवाल महासभा से जुड़े परिवारों के हैं। सबसे खास बात यह कि अब समाज का चुनाव डिजिटल प्रणाली से होगा।