फरार 3 वारंटी गिरफ्तार,पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

राजनादगांव।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन मे जिले में लंबित स्थायी वारंटो की तामिली हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा गठित टीम मुखबीर लगाकर वारंटियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि इसी क्रम में आज 2 जून को थाना कोतवाली के टीम स्थायी वारटियो की तामिली हेतु  शहर सहित देहात रवाना हुए थे कि श्रीमती अंजली सिंह माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2375/17 अप क्र 284/17 धारा 457, 380, 411 भादवि0 के फरार स्थायी वारंटी सुरज साहू पिता टिल्लू साहू उम्र 35 साल साकिन खैरागढ रोड वार्ड न0 5 ओपी चिखली जिला राजनांदगाॅव (2) प्रकरण क्रमांक 277/19 धारा 324 भादवि0 के फरार स्थायी वारंटी दुर्गेश पटेल पिता खेलन पटेल उम्र 27 साल साकिन लखोली बैगापारा राजनांदगाॅव (3) कुमारी अंकिता तिग्गा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला दुर्ग प्रकरण क्रंमांक 5636/17 धारा 138 एनआईएक्ट के फरार स्थायी वारंटी डेहरलाल साहू पिता स्व0 बहोरन लाल साहू उम्र 50 साल साकिल इंदावानी थाना सोमनी जिला राजनांदगाॅव को गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त तीनो वारंटी विगत 4-5 वर्षो से फरार थे उपरोक्त स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार करने के लिए थाना कोतवाली गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार वारंटियो के पतासाजी एवं मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किये है।
उपरोक्त कार्यवाही मंें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक  भोला सिंह राजपुत, प्र0आर0 भूपेन्द्र देशमुख, आर0 रामखिलावन सिन्हा, आर0 देवानंद परतेती, आर भेष कुमार ध्रुव, आर0 भुनेश्वर जायसी एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!