राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना समय 12 जनवरी 2021 के 20ः30 बजे प्रार्थी संजय गुप्ता पिता स्व0 सुरेश गुप्ता उम्र 23 साल साकिन बसंतपुर राजीव नगर को बैलून डेकारेशन के संबंध में बात करने को बुलाकर आरोपीगण आकाश,हसनैन,फरदीन सोलंकी एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा मॉं बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं बेस बाल से मारपीट किये प्रार्थी के मोटर सायकल को तोडफोड कर क्षतिकारित किये आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी को अपहरण कर शंकरपुर समशान घाट ले जाकर चारो तरफ से घेर कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उपहति कारित किये तथा मारपीट कर आहत संजय गुप्ता को रेल्वे फाटक के पास छोड दिये थे कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपहरण , मारपीट , जान से मारने की धमकी अन्य विविध धाराओ के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी आरोपियों द्वारा प्रार्थी संजय गुप्ता से पुराने झगडे का बदला लेने के लिए मारपीट की घटना कारित की गयी थी । पूर्व में एक आरोपी तथा तीन अन्य विधिवत संघर्षरत बालको की गिरप्तारी की जा चुकी थी फरार आरोपी पदुम उर्फ पादो की लगातार पतासाजी की जा रही थी मुखबीर की सूचना पर बीते 16 मार्च को आरोपी को पकडा गया हिरासत में लेकर पुछताछ पर आरोपी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता कबुल करने तथा अपराध धारा का पाये जाने से आरोपी पदुम उर्फ पादो उर्फ प्रमोद तुरकने पिता राजकुमार तुरकने उम्र 22 साल निवासी मोची मोहल्ला उडिया बस्ती शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली को बीते 16 मार्च को 19.50 बजे गिरप्तार कर विधिवत कार्यवाही पुर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है फरार आरोपी के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में थाना बसंतपुर से तत्काल टीम गठित कर लंबे समय से फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरप्तारी कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सी0आर0 चंद्रा, उप निरी0 हरिष्चंद मिश्रा, तथा आरक्षक विभाष सिंह राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।