राजनांदगांव। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही पूर्व में 4 दिसंबर को सायबर सेल एवं चौकी चिखली पुलिस द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर भेड़ीकला अग्रवाल पोहा मिल के पास अवैध शराब बिक्री हेतू आरोपी कुंदन चौधरी के कहने पर परिवहन कर रहे आरोपी प्रदीप कुमार पारधी एवं प्रकाश पारधी के कब्जे से 120 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा शराब कुल 21600 एमएल कीमती 10800 रूपये एवं मो.सा. क्र. सीजी 08 एस 8107 कीमती लगभग 25000 रूपये जुमला कीमती 35800 रूपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही कुंदन चौधरी, प्रदीप कुमार पारधी, प्रकाश पारधी, विनोद कुमार रात्रे को धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था इसी दौरान मुखबीर की पुख्ता सूचना पर आरोपी चंदन चौधरी को गठुला नाला, सुनील पारधी को ग्राम बोईरडीह मे घेराबंदी कर पकड़ा गया।