नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए जा रहे एंटी-नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर बसवराजू सहित कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बसवराजू नक्सल संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में शामिल था और माओवादी गतिविधियों की कमान उसी के हाथ में थी। उस पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और जिम्मेदारी का आरोप था। उसपर झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलकर 5 करोड़ का इनाम घोषित था।
केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के बड़े नक्सली निशाने पर
प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की संयुक्त DRG टीमों द्वारा अंजाम दिया गया। इन क्षेत्रों में नक्सलियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो सदस्यों और PLGA के बड़े कैडर की मौजूदगी की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों ने यह सघन ऑपरेशन शुरू किया था।
वरिष्ठ माओवादी नेता मारे जाने की आशंका
लगातार कई दिनों से चल रहे इस अभियान से प्राप्त इनपुट और घटनाक्रमों के विश्लेषण से अनुमान लगाया जा रहा है कि कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी या तो मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कठिन परिस्थितियों में चल रहा निर्णायक अभियान
अबूझमाड़ की दुर्गम पहाड़ियों और जंगलों के बीच चल रहे इस अभियान में सुरक्षा बल कठिन भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता से डटे हुए हैं। इस मुठभेड़ में DRG टीम का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ, जबकि कई जवान घायल हुए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया और अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जारी ऑपरेशन का लाइव वीडियो आया सामने
बता दें कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाकों में चल रही है, जिसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियों जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट और जंगलों में जवानों की कार्रवाई स्पष्ट सुनाई दे रही है। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बड़ा और सुनियोजित ऑपरेशन था।
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जवानों ने 31 नक्सलियों को किया ढेर
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों ने अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट नामक यह अभियान 21 अप्रैल से 11 मई तक चला, जिसमें जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया और नक्सल नेटवर्क को गहरा झटका दिया। इस अभियान के दौरान 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया, जबकि 450 आईईडी (विस्फोटक उपकरण) बरामद किए गए।