राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) राजनांदगांव द्वारा शहर के प्रमुख एवं ऐतिहासिक सार्वजनिक स्थल छत्रपति शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समीप एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल पार्क परिसर की साफ-सफाई तक सीमित न रहकर आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं को स्वच्छता, नागरिक दायित्व एवं सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। अभियान के दौरान पार्क में फैली गंदगी, प्लास्टिक कचरा एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाकर स्वच्छ, सुंदर एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया गया।इस अवसर पर एबीवीपी के नगर मंत्री अक्षत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रभक्ति, साहस और अनुशासन के प्रतीक हैं। उनके नाम से जुड़े सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छता के माध्यम से ही हम महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजहित के कार्यों में आगे आकर नेतृत्व की भूमिका निभाएं और सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।
नगर SFD प्रमुख कुलदीप पाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “स्वच्छता अभियान किसी एक दिन या अवसर तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे निरंतर चलने वाला जनआंदोलन बनाना आवश्यक है। यदि युवा वर्ग संकल्पबद्ध होकर स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना ले, तो स्वच्छ और सुंदर शहर का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।”
वहीं नगर SFS प्रमुख चैतन्या द्विवेदी ने कहा कि “सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व विद्यार्थी परिषद की कार्यसंस्कृति का मूल आधार है। एबीवीपी का यह स्वच्छता अभियान समाज को यह स्पष्ट संदेश देता है कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया छोटे-छोटे कार्यों से प्रारंभ होती है, और स्वच्छता उसमें सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।”
स्वच्छता अभियान के दौरान एबीवीपी के स्थाई कार्यकर्ता रवि सिन्हा जी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांदना श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीत प्रजापति, नगर महाविद्यालय प्रमुख जीत शर्मा, सह प्रमुख वेणुका, नगर सोशल मीडिया प्रमुख यश श्रीवास्तव सहित राकेश, आकाश, रोहित एवं रोशन जैसे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर अभियान को प्रभावी रूप प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी द्वारा शहरवासियों से अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं, प्लास्टिक के उपयोग को कम करें तथा स्वच्छता से जुड़े अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं संस्कारित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

