सुकमा। सुकमा में एक बार फिर से ACB-EOW ने छापामार कार्रवाई की है. अबकी बार निशाने पर सीपीआई के बड़े नेता हैं, जिनके घरों पर सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है.
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है. तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं. कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है.