जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हादसा, निर्माण के दौरान पंडाल गिरने से 8 लोग घायल

नई दिल्ली. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां स्टेडियम के गेट नंबर 2 के एंट्री गेट पर एक पंडाल गिर गया. इस हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं कई लोगों के दबने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं पंडाल का मलबा हटाने के लिए क्रेन भी बुलाई गई है.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में काम चल रहा था, जिसका एक हिस्सा शनिवार दोपहर ढह गया. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है.

दिल्ली के अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें फोन पर जेएलएन स्टेडियम में एक अस्थाई संरचना ढहने की सूचना मिली. घटनास्थल से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अन्य विवरणों का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं इस हादसे के चश्मदीद एक शख्स ने बताया कि वह जेएलएन स्टेडियम में बतौर गार्ड काम करते हैं. वहां पंडाल लगाने का काम चल रहा था. इस दौरान वहां कुछ मजदूर खाना खा रहे थे, कभी अचानक से पंडाल गिर गया और वे सभी उसके नीचे दब गए.

error: Content is protected !!