अवैध रूप से गांजा तस्करी कर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ललित यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम महरूमखुर्द थाना ठेलकाडीह अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर करता था बिक्री आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव, संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, संजय महादेवा पुलिस अनु० अधिo महोदय दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में  10/01/2022 को थाना ठेलकाडीह ईलाका हाजा में अवैध गांजा तस्करी करने एवं बिक्री करने वालों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया गया दौरान अभियान के मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम महरूमखुर्द निवासी ललित यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 36 साल अपने घर में अवैध रूप से गांजा जैसा कोई मादक पदार्थ रखा है, और लोगो को पुड़ीया बनाकर बेचता है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये मकान को घेरा बंदी कर गांजा रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी ललित यादव के कब्जे से 02 भूरे रंग के प्लास्टिक टेप लपेटा हुआ पैकेट में कुल 01 किलो 720 ग्राम कीमती लगभग 10000 रूपये का मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया मौके पर बरामद गांजा को जप्तकर आरोपी ललित यादव के विरूद्ध अप०क० 13 / 2022 धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट कायम किया गया एवं आरोपी को दिनांक 10/01/22 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीसियल रिमाण्ड लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश पुरिया, सउनि० के० के० राय, सउनि चैतूराम आर्य, प्र0आर0 916 आशीष वर्मा, सुरेश वर्मा, आरक्षक बिजेश साहू, नरेश कुमार चन्द्रा, बिसाहू यादव, म०आर० सत्यभामा ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

error: Content is protected !!