राजनांदगांव। सोमनी पुलिस ने खेतों से मोटर पंप चुराने वाले आरोपी को धर दबोचा है, पुलिस के मुताबिक किसान के निजी कृषि भूमि में सिंचाई कार्य हेतु 2 एचपी विद्युत मोटर पंप कीमती करीबन 10,000/- रूपये ठाकूरटोला नहर नाली में लगाया था, जिसे 17 सितंबर सुबह करीबन 07ः00 बजे खेत देखने गया तो मोटर पंप नही था, आसपास खोजबीन किये परंतु नही मिला कोई अज्ञात चोर मोटर पंप कीमती 10,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है, अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तवके नेतृत्व में आरोपी पता तलाश दौरान मुखबीर एवं तकनीकी सहयोग से संदेही विक्की साहू निवासी ग्राम सुंदरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया 16 सितंबर को अपने निजी काम कर सोमनी से बस से आते समय ग्राम मनकी अशोक लिलैण्ड शो-रूम के पास नहरनाली में लगे विद्युत मोटर पंप को देखा था जिसे चोरी करने की योजना बनाया और 16 सितंबर को सुबह करीबन 05ः00 बजे अपने घर से पैदल ग्राम मनकी अशोक लिलैण्ड शो-रूम के पास जाकर नहरनाली में लगे विद्युत मोटर को चोरी कर ले गया। चोरी की विद्युत मोटर पंप को जप्त कर आरोपी विक्की साहू पिता मनेज साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुंदरा को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


