राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा के रोकथाम हेतु बीती रात्रि थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर गांधीनगर प्रवेश द्वार बोरतलाव में नाकाबंदी कर सालेकसा गोंदिया की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 जी 6961 को रोककर चेक करने पर आरोपी दुर्गेश बडोले पिता श्रीराम बडोले उम्र 31 साल साकिन बाजार चौक बोरतलाव थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव के कब्जे से एक सफेद प्रिंटेड थैले में रखे 16 नग पौवा देशी संत्री महाराष्ट्र निर्मित शराब कीमती 960 रूपये को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे.
उक्त शराब एवं मोटर सायकल को जब्त कर आरोपी को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमाक 14/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़ भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अब्दुल समीर थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक, आरक्षक हिरेन्द्र निषाद, आरक्षक देव सिंग जगत आदि का विशेष योगदान रहा।