राजनांदगांव। प्रार्थी जाफर अली पिता स्व० वाजीद अली उम्र 70 साल साकिन ग्राम नारायणगढ़ ओ०पी० चिचोला जिला ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई को रात्रि करीबन 12:05 बजे अज्ञात चोर द्वारा घर अन्दर घुस कर घर अन्दर में सुरक्षार्थ रखे ग्राम पंचायत नारायणगढ के बोर मोटर पंप मशीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर से गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457. 380 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ट अधिकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के दिशा-निर्देशानुसार चौकी प्रभारी उमेश बघेल द्वारा चिचोला से टीम घटित कर मुखबीर सूचना पर संदेही राकेश पडोटी पिता प्रकाश पडोटी उम्र 24 साल साकिन ग्राम नारायणगढ़ पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार कर चोरी किये व बोर मोटर पंप मशीन को घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपी राकेश पडोटि द्वारा चोरी किये मोटर पंप किमती- 15000/-रू0 को अपने घर से निकालकर पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आज 12:30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमाण्ड लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0 626 जितेन्द्र साहू, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, 1343 आशीष मानिकपुरी, का विशेष योगदान रहा।