राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री / परिवहन, जुआ, सट्टा एवं अपराधों के रोकथाम हेतु कल शाम मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम पनियाजोब में अवैध शराब बिक्री की सूचना तस्दीकी पर रेड कार्यवाही दौरान पनियाजोब के पुनित राम तारम पिता स्व. दादूराम तारम उम्र 39 साल सा० पनियाजोब के कब्जे से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा हुआ करीबन 7.250 लीटर दो प्लास्टिक जरीकेन में एवं नगद बिक्की राशि 500 रू को मौके पर आरोपी द्वारा अवैध रूप से बिकी किये जाने का अपराध कबूल करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मौके पर से अवैध कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम मय आरोपी पुनितराम तारम के कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से कल अपराध क्रमाक 15 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, एवं आरोपी को आज न्यायिक रिमाण्ड पर मान० न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, संजय चौधरी, आरक्षक मनीष सोनकर आदि थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।