राजनांदगांव। प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर ग्राम सेामनी के आईडिया मोबाईल टावर परिसर में लगे एसी के कंडेंशर व कम्प्रेशर कीमती करीबन 20,000/- हजार रूपये को चोरी कर ले गया है पर थाना सोमनी अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मेें लिया गया घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी बाद, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए मिला जिसे पकडकर कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना नाम मो0 अनस खान पिता नफीस अहमद उम्र 22 वर्ष साकिन समर गार्डन 60 फूंटा रोड हरी मस्जिद थाना लिसाडी मेरठ उ0प्र0 हाल – राज टाकिज के सामने गली तालाबपारा मौदहापारा रायपुर छ0ग0 का रहने वाला दिनांक 16.11.2024 को रात्रि में ग्राम सोमनी स्थित मोबाईल टावर परिसर में लगे एसी के कम्प्रेशर व कंडेंसर को अपने पास रखे प्लास व पेचकस से खोलकर अपने एक्टीवा में रखकर चोरी करना बताया, आरोपी के कब्जे से पर चोरी की गयी संपत्ति कम्प्रेशर, कंडेन्शर कीमती लगभग 20,000/- रूपय व चोरी में प्रयुक्त पलास, पेचकश व एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 आरबी 6204 को जप्त कर आरोपी की गिरफतारी की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आर0, मनोज ठाकूर, सहबाज सिद्धिकी, का सराहनीय भूमिका व महत्वपूर्ण योगदान रहा है।