शरद पूर्णिमा पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, करुणा दान स्वरूप 76 यूनिट रक्तदान हुआ
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा राष्ट्रीय संत जैन आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज का 76 वा “अवतरण दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धर्म प्रभावना करुणा दान कर मनाया गया दिगंबर जैन समाज के सचिव रवि कांत जैन ने बताया कि आचार्य श्री बाल ब्रह्मचारी और जिनकी वैराग्य मुनी दीक्षा को 55 वर्ष हो चुके हैं उनके 50 वें दीक्षा पर्व पर पूरे भारतवर्ष में जैन धर्म की पताका को फैराने का निर्णय लिया गया जिसमे त्याग तपस्या और अहिंसा के प्रतीक स्वरूप कीर्ति स्तंभ की स्थापना हुई जिसमें राजनांदगांव के गंज लाइन दिगंबर जैन मंदिर के समक्ष स्थित कीर्ति स्तंभ ही मात्र एक ऐसा कीर्ति स्तंभ है जिसका लोकार्पण आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ.
रवि कांत जैन ने बताया कि आचार्य श्री जी के 76 वें अवतरण दिवस पर पर प्रातः 7:30 बजे कीर्ति स्तंभ पर जैन धर्म की ध्वज पताका पद्मश्री पुरस्कृत डॉक्टर पुखराज बाफना डॉक्टर एम के दिवाकर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झंझरी चंद्रकांत जैन सुशील छाबड़ा की अगुवाई में समस्त जैन समाज के साथ फहराई गई जिसके पश्चात मंदिर जी में जिन देव पूजा के उपरांत आचार्य छत्तीसी विधान एवं पूजा आरती की गई इस पूजा में विद्यासागर पाठशाला के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिन बच्चों को जैन धर्म के संस्कारों की प्रभावना करने के लिए आदर्श महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसके पश्चात श्रमण सेवा संघ द्वारा प्रातः 10:30 बजे से दिगंबर जैन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.
श्रमण सेवा संघ के श्रेयांश यश जैन ने बताया कि आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर करुणा दान रक्तदान को लेकर समाज के युवा वर्ग महिला वर्ग सभी में उत्साह का माहौल रहा सभी ने स्व स्फूर्त रक्तदान किया श्रेयांश जैन ने बताया कि राष्ट्रीय संत के अवतरण दिवस पर समाज के अलावा भी रक्त वीरों ने रक्तदान किया इस तरह 76 यूनिट रक्तदान इस आयोजन में किया गया जिसे सफल बनाने के लिए निकेत रिंकू झाझरी पंकज जैननिक्की संजय जैन नितेश जैन बिल्लू हिमांशु जैन मनु विकास जैन सिद्धार्थ जैन मोहिल जैन मयंक जैन नमन जैन प्रियंक जैन साथ ही युवा वर्ग सक्रिय रहा उक्त रक्तदान शिविर में रक्त मित्र फनेंद्र जैन और उनकी पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसका दिगंबर जैन समाज एवं श्रमण सेवा संघ ने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया इसी क्रम में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिस पर डॉ एमके दिवाकर पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्विन दिवाकर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रवेश जैन और डॉक्टर अनुकृति जैन द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा पूरे दिन अपने निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई जिसके लिए समाज के प्रकाश चंद जैन पप्पू भैया सूर्यकांत जैन अखिलेश जैन प्रभात जैन मुकेश जैन श्री अनिल बड़कुल अनिल जैन की सक्रियता रही उक्तअवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और पूर्व महापौर, अजीत जैन ने पहुंचकर सभी रक्तविरो का उत्साह वर्धन किया.