भिलाई। हत्या के आरोप में एक साल पहले जेल से रिहा हुए गैंगस्टर तपन सरकार के दुर्ग स्थित घर में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे इसकी जानकारी लग गई थी और वो फरार हो गया। दुर्ग पुलिस खुर्सीपार में हुई हत्या और अवैध वसूली के मामले में तपन को तलाश रही है।
दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना इलाके में कुछ दिन पहले शुभम राजपूत की सेवक निषाद ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सेवक निषाद ने बताया कि शुभम राजपूत तपन सरकार के लिए काम करता था और उसके नाम पर अवैध वसूली करता था। होली के दिन वह उससे वसूली करने पहुंचा था। इससे दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी।
दुर्ग पुलिस का कहना है कि शुभम राजपूत की हत्या में तपन सरकार की संलिप्तता दिख रही है। इसीलिए पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस ने सोमवार को तपन सरकार के दुर्ग स्थित घर पर छापा मारा। लेकिन छापेमारी से पहले ही वो वहां से फरार हो गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।