डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही; 6 म्यूल एकाउंट खाता धारकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

राजनांदगांव। जिले की डोंगरगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के म्यूल खाताधारकों पर एक बार फिर से कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साइबर ठगों के द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने के लिये म्यूल एकाउंट का उपयोग किया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक बंधन बैंक शाखा डोंगरगढ़ में खुले 21 विभिन्न म्यूल बैंक खातों में  25 जनवरी 2024 से 31दिसंबर 2024 तक सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 1006544/-रू0 जमा होना पाया गया जिस पर 15 जुलाई को थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 360/2025 धारा- 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह को दिये गये दिशा- निर्देशों का पालन करते हुये पता तलाश दौरान आज यानि 26 अगस्त को 6 म्यूल अकाउंट खाता धारक लक्ष्मण निषाद, देवनारायण सोलवंशी, अजय अंबादे, लोकेश गावराने, चेतन धुर्वे एवं आयुश सहारे का पता तलाश कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । बता दें कि इसके पूर्व  8 म्यूल अकांउट खाता धारक  मन्नू यादव,  सिराजूदीन खान, आर्यन नामदेव, सोहेल खान, चिरावन सेन,  रवि ढीमर, सचिन मेश्राम, एवं  प्रियांशु जंघेल को गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपीः-
01. लक्ष्मण निषाद पिता स्व0 दुखूराम निषाद उम्र- 40 साल, निवासी दंतेश्वरी पारा, वार्ड न0- 02, आरा मशीन के पीछे डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़
02. देवनारायण सोलवंशी पिता मुलचंद सोलवंशी उम्र- 36 साल निवासी- सोल्हापारा, वार्ड न0- 17, युवराज शो-रूम के पास डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़
03. अजय अंबादे पिता अशोक अंबादे उम्र- 26 साल निवासी बड़े कुसमी, वार्ड न0- 04, गौठान के पास, पोस्ट मुसरा, थाना डोंगरगढ़
04. लोकेश गावराने पिता मनोज गावराने उम्र- 27 साल निवासी भगत सिंह चौक, मछली मार्केट के पास, वार्ड न0- 19, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़
05. चेतन धुर्वे पिता ललित धुर्वे उम्र- 25 साल निवासी महावीर पारा, वार्ड न0- 12, केनरा बैंक के पास डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़
06. आयुश सहारे पिता महेश सहारे उम्र- 18 साल निवासी कालकापारा, वार्ड न0- 10, हनी ब्यूटी पार्लर के पास डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!