बिजली बकायादारों पर कार्रवाई: बीस दिनों में 3 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली

 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दुर्ग रीजन (दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले) के अंतर्गत विगत बीस दिनों में 1533 निम्नदाब बकायेदार उपभोक्ताओं सेे 03 करोड़ 28 लाख 21 हजार रुपए की वसूली की गई। इस दौरान बकाया भुगतान नहीं करने वाले 379 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षन काट दिये गये।

अधीक्षण अभियंता(वृत्त) श्री ए.के.गौराहा ने बताया कि सहायक एवं कनिश्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुर्ग वृत्त के पांच संभागों के 1145 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 02 करोड़ 27 लाख 21 हजार रुपए की वसूली की गई। बकाया भुगतान नहीं करने वाले 214 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षन काट दिये गये। अधीक्षण अभियंता(शहर वृत्त)  तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्ग षहर वृत्त के तीन संभागांे के अंतर्गत 388 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 01 करोड़ 94 हजार रुपए की वसूली की गई। बकाया भुगतान नहीं करने वाले 165 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षन काट दिये गये।

गौरतलब है कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही है। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृश्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।

दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। श्री जामुलकर ने बताया कि विगत दिनों पॉवर हाउस स्थित एम्प्लाई को-आपरेटिव सोसाइटी पेट्रोल पंप को 59 हजार रुपए बिजली बिल बकाया होने की वजह से जेई व उनकी टीम द्वारा उक्त पेट्रोल पंप का बिजली कनेक्षन काटना पड़ा। क्योंकि बार-बार बकाया राषि भुगतान के लिए नोटिस देने के बावजूद उनके द्वारा विगत आठ माह से बिजली बिल जमा नहीं किया गया था। इस घटना के कुछ देर बाद ही सेक्टर-1 वुलन मार्केट के पास स्थित पॉवर हाउस बिजली वितरण केंद्र में एक व्यक्ति पहुंच गया और जेई सहित कर्मचारियों को धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस मामले की षिकायत पहले एएसपी से एवं इसके बाद भट्ठी थाना में की गई। मुख्य अभियंता ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे विद्युत विच्छेदन या कार्यालयीन कार्यवाही में बाधा डालने वाले व्यक्ति पर आवष्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। श्री जामुलकर ने बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करने हेतु अपील किया है, जिससे कि विद्युत विच्छेदन की सख्त कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।

error: Content is protected !!