DMF गड़बड़ी मामले में CEO पर हुई कार्रवाई…

भानुप्रतापपुर। दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में DMF की राशि में 2 करोड़ से अधिक रुपए का गड़बड़ घोटाले मामला सामने आया था. जिस पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत की CEO नीलम उइके को हटा दिया है. जनपद पंचायत के कलर्क कांता प्रसाद ठाकुर को भी जिला पंचायत कांकेर कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हटाया है. जनपद पंचायत की CEO की जगह डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा को नियुक्त किया गया है.

बता दें कि बीते दिन कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में डीएमएफ की राशि में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए जनपद पंचायत की अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य धरने पर बैठे हुए थे. इस दौरान भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा नवपदस्थ कलेक्टर पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भड़कते हुए कह दिया था क्या कलेक्टर सो रहे हैं. इतना ही जनपद अध्यक्ष ने अधिकारियों पर मनमानी कर पैसे खर्च करने का भी आरोप लगाया था.

error: Content is protected !!