राजनांदगांव। होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनजर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आपराधिक तत्वों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल एवं डीएसपी नेहा वर्मा द्वारा अपने अपने अनुविभाग के थाना/चौकी प्रभारियों को निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 गुण्डा बदमाशों को तलब कर फटकार लगाई एवं त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समझाईश देकर छोड़ा गया तथा 60 लोगों के विरूद्ध लघुअधिनियम/प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया जो इस प्रकार है – थाना बसंतपुर में 01 प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। 24 प्रकरण में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई, 27 प्रकरणों में 29 लोगों के विरूद्ध धारा 107, 116(3) जा0फौ0 के तहत् कार्यवाही की गई, धारा 34(2), 34(1) एवं 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् 08 प्रकरणों में 08 आरोपियों के कब्जे से 364 पौवा शराब किमती 29,570/- रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके अलावा शहर के चौक चौराहों में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया गया थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कुल 40 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 23300/-रूपये समन शुल्क वसूला गया। मोटरसायकल में तीन सवारी एवं शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही करते हुये 65 मोटर सायकलों को थानों में रखा गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा होली त्यौहार के बाद न्यायालय के माध्यम से लौटाया जायेगा। इसी प्रकार निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटरों तथा मोटरसाइकिल में तीन सवारी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।