नीरज पांडे के निर्देशन में बनी डकैती थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ (Sikandar Ka Muqaddar) हाल ही में 29 नवंबर को रिलीज हुई है. जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कामिनी सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ग्राउंडेड परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. खास बात तो ये है कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपना पता रायपुर (छत्तीसगढ़) बताया है.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के इस डायलॉग से छत्तीसगढ़ के दर्शकों में भी खुशी की लहर है. इस फिल्म के जरिए छत्तीसगढ़ के साथ साथ रायपुर की पहचान और बढ़ रही है. हाल ही में रायपुर में भी फिल्म सिटी बनाने की मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की पहचान देश दुनिया में और भी बढ़ेगी.
बता दें कि इस फिल्म का निर्माण फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले शीतल भाटिया (Sheetal Bhatia) ने किया है. इसे 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी 60 करोड़ के हीरों से जुड़ी डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का किरदार प्रमुख संदिग्धों में से एक होता है.