अडानी के शेयर बने रॉकेट, ग्रीन और ट्रांस ने मचाई धूम, जानिए अचानक क्यों बढ़े भाव ?

Adani Share Price: गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर एक बार फिर से चमकने लगे हैं. शेयर बाजारों से एक खबर आने के बाद कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क के दूसरे चरण से आज से पहले चरण में ले जाने का फैसला किया है.

अडानी के इन शेयरों पर नजर रख रहे हैं

शेयर बाजारों की इस खबर का असर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 6 अप्रैल गुरुवार को देखने को मिला और अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. अडानी ग्रीन ही नहीं, समूह की 10 में से पांच कंपनियों के शेयर इस समय अलग-अलग ढांचे के तहत निगरानी में हैं.

इनमें अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन, एनडीटीवी को लॉन्ग टर्म एएसएम में रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ अदानी पावर शॉर्ट टर्म एएसएम के पहले चरण में है. अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए स्टॉक एक्सचेंजों ने राहत दी है, लेकिन निगरानी अभी भी जारी है.

ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में भी उछाल आया

गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में अडानी विल्मर लिमिटेड का शेयर 3.43 फीसदी बढ़कर 410.55 रुपये पर पहुंच गया, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर 0.77 फीसदी बढ़कर 641.65 रुपये हो गया, अदानी की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 3.22 फीसदी चढ़े 1,752.60 रुपये की बढ़त के साथ.

इस बीच, अडाणी पावर लिमिटेड का शेयर 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 192.05 रुपये पर पहुंच गया. अडानी की सीमेंट कंपनियों के शेयर भी चमके. एसीसी लिमिटेड का शेयर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 1,712.00 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 382.60 रुपये पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!