यातायात विभाग के नियमो एवं जागरूकता सप्ताह की धज्जियां उड़ा रहे हैं नशेड़ी युवा

बालोद। बालोद जिला यातायात विभाग एक तरफ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर लोगो मे सड़को पर चलने यातायात नियमो का पालन करने आदि बातों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ इन सभी नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के नशेड़ी युवा सड़को पर खूनी रफ्तार से अपनी दो पहिया वाहनों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं जिनके रफ्तार से सड़कों में आवाजाही करने वाले लोग एवं व्यापारी वर्ग तथा छोटे बच्चो के पालक काफी खौफजदा एवं आक्रोशित हैं, परन्तु एक तरफ यातायात नियमो का पालन करवाने वाले यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन युवकों पर चालानी कार्यवाही करने से क्यो बच रहे हैं यह भी अब तक लोगो की समझ से दूर है।

व्यवस्था बनी एक दिन के लिए वापस सड़को पर आ गया दुकान

बालोद शहर के पुराने बस स्टैंड से लेकर शहर के सदर बाजार रोड स्टेशन रोड इंदिरा चौक तक दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यपारियो को समझाइश देकर दुकान से बाहर रखे सामानों को अंदर रखने की हिदायत दी व्यापारियों ने एक दिन के लिए सही पर विभाग की बात मानी है लेकिन व्यवस्था आज भी वैसी ही है।

नाबालिगों का चालान कब करेंगे साहब

बालोद शहर में नाबालिग भी तेज रफ्तार वाहनों को दौड़ा रहे हैं पर ना ही इन्हें कोई रोकने वाला है ना ही इनके पालको को समझाने विभाग कोई कदम उठा रहा है वहीं बिना लाइसेंस और इन्सुरेंस के बेखौफ वाहन दौड़ रही है आखिर कब इनका चालान कटेगा साहब?

नशे की लत वाले युवाओं का खूनी रफ्तार वाहनों पर अंकुश कब लगेगा?

शहर के सभी व्यस्तम मार्गो में नशे के आदि युवाओ का दो पहिया वाहन दौड़ाने एवं स्टंट दिखाने को लेकर लोगो मे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है इनके वाहनों के सामने अगर कोई आ गया तो काल के गाल में समाते समय नहीं लगेगा इन युवाओं पर कार्यवाही कब होगी ये शहर की जनता भी इंतजार।

error: Content is protected !!