रायपुर। सालेम आई सी एस सी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया .जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती चंचल तिवारी एडीशनल एस. पी. उपस्थित रही.
इस कार्यक्रम राइट रेव. एस. के. नंदा बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ , नितिन लॉरेंस सचिव डायोसिस ऑफ छ ग डायसिस एवं जयदीप रॉबिन्सन कोषाध्यक्ष छ ग डायसिस रायपुर के दिशा निर्देशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिनसन एवं प्राचार्य रूपीका लॉरेंस सालेम इंग्लिश स्कुल एवं प्राचार्य पल्लवी मिंज सेंट पॉल स्कुल रायपुर द्वारा पूरे रायपुर में महिलाओ व बच्चों के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने हेतु अडिशनल एस पी चंचल तिवारी को बुके देकर, शाल भेट कर, बैच लगाकर एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.चंचल तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य महिलाएं आदर एवं सम्मान की पात्र हैं तथा यह जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाती हैं. उन्होंने द्वारा सालेम इंग्लिश स्कुल, सालेम हिन्दी मीडियम स्कुल, सेंट पॉल इंग्लिश मीडियम तथा सालेम हिन्दी मीडियम के समस्त प्राचार्य रूपीका लॉरेंस प्राचार्य पल्लवी मिंज,बी शैलजा साया फाउंडेशन एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर को नशा मुक्ती अभियान में महत्पूर्ण भूमिका निभाने हेतु
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया. उन्होंने समस्त 135 शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी महिलाओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ डायोसिस रायपुर जोन के अंतर्गत आने वाले चारों स्कूलों के प्राचार्य पी. वी. टी. सालेम इंग्लिश स्कूल सी. जी. बोर्ड के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश नंद, सालेम हिंदी स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, सेंट पौल्स इंग्लिश स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती पी. मिंज तथा सालेम हिंदी प्राइमरी शाला की हेड मिस्ट्रेट श्रीमती सुश्रीता लाल एवं समाजसेवी जॉन राजेश पॉल उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम सालेम इंग्लिश स्कूल के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती रीना ऐहसांन के द्वारा किया गया। यह पूरा कार्यक्रम शाला की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.