Adipurush : एआई ने दिया राम, सीता और रावण का नया लुक…

नई दिल्ली. पौराणिक महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इन दिनों विवादों के घेरे में घिरी हुई है. बता दें कि, जब से फिल्म रिलीज हुई है इसे काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर किरदारों के लुक तक को कई दर्शकों ने ना पंसद किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एआई (Artificial Intelligence) ने आदिपुरुष के लीड किरदारों की तस्वीरें शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. लोगों ने AI द्वारा बनाई इन तस्वीरों को फिल्म से ज्यादा बेहतर बताया है. सोशल मीडिया पर कमेंट की भी जमकर बाढ़ लग गई है. बता दें कि साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. निर्देशक ओम राउत इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. इस फिल्म के डायलॉग्स को सुनने के बाद लोग काफी नाराज हैं.

लोगों के पसंद आए ये राम-सीता
दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तस्वीरें बनाने वाले शाहिद ने इस बार ‘आदिपुरुष’ के किरदारों के लुक को रीक्रिएट किया है. AI की इन तस्वीरों में दर्शकों को रामानंद सागर के हिट टीवी धारावाहिक रामायण के ​किरदारों की झलक नजर आ रही है. शाहिद आदिपुरुष के प्रमुख सितारों को एक अलग अंदाज में दिखाते हुए तस्वीरों को शेयर किया है. पोस्ट ने नेटिजन्स को इंप्रेस किया जिन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के विजुअल एफेक्ट के लिए काम पर रखा जाना चाहिए था.

लोगों ने जमकर किए कमेंट
आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इन तस्वीरों को देखने के बाद यजूर्स लगातार कमेंट कर डायरेक्टर ओम राउत सहित सभी कलाकारों को ट्रोल कर रहे हैं. इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई तूने ही काम क्यों नहीं कर लिया आदिपुरुष में कम से कम 500 रुपये तो वसूल हो जाते मेरे.’ एक ने लिखा, ‘क्या भाई ये लाख गुना अच्छा बनाया रियल में ये होना चाहिए था आदिपुरुष.’ एक लिखता है, ‘ये रामायण और आदिपुरुष से 100 गुना बेहतर असली मेहनत.’ एक शख्स ने लिखा, ‘आदिपुरुष लोगों ने आपको नौकरी पर रखा होता, 600 करोड़ बच जाते.’

error: Content is protected !!